Hindi

Achievements

Achievements of Department of Hindi

16 फ़रवरी 2024 को हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ष्सोशल मीडिया रू सत्यए तथ्य और मिथष् विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन दिल्ली के एसोसिएट प्रोफ़ेसर राकेश कुमार उपाध्याय और सत्यवती कॉलेजएदिल्ली विश्वविद्यालय के डॉण् राकेश कुमार सिंह मुख्य वक्ता थे । कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफ़ेसर अवनिजेश अवस्थी ने कार्यक्रम के प्रारूप से सबको परिचित करायाए इन्होंने बेहतरीन प्रसंग को उजागर करते हुए बताया कि सोशल मीडिया सिर्फ सासए बहू और सिनेमा हेतु नहीं बल्कि अपने राष्ट्र एवं अधिकार को समझने के लिए बेहद आवश्यक है। प्राचार्या प्रोफ़ेसर कृष्णा शर्मा ने सोशल मीडिया के बारे में सभी छात्रों के बीच आधारभूत जानकारी रखी एवं सोशल मीडिया किस प्रकार हमारे जीवन के प्रत्येक गतिविधियों को प्रभावित करता हैए उसके बारे में बताया। उसके बाद मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया से संबंधित विभिन्न तथ्यात्मक जानकारी एवं रिपोर्टों के बारे में चर्चा की। प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में हमारी संस्कृति के साथ सोशल मीडिया को जोड़ते हुए सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों तत्वों
की चर्चा कीए उन्होंने बताया सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का माध्यम हैए प्रसिद्धि का आधार है तो दूसरी तरफ विष से ज्यादा विषैला है। पोर्नोग्राफीएचाइल्ड पॉर्नोग्राफीए टेररिज्मए गोदी मीडियाए फेक मीडियाए डीप फेक मीडिया आदि तथ्यों पर इन्होंने अपना वक्तव्य दिया। इसके बाद कॉलेज के बर्सर सुरेंद्र कुमार और संगोष्ठी की संयोजिका प्रोफ़ेसर सुषमा चौधरी ने सोशल मीडिया का प्रयोग किस स्वरूप में हो उस विषय से छात्रों को अवगत कराया।कार्यक्रम में हिन्दी विभाग से डॉण्वीणाए प्रोफ़ेसर अवनिजेश अवस्थीएडॉण्अरूण मिश्राए प्रोफ़ेसर सुषमा चौधरीए डॉण्परमानंद शर्माए डॉण् वेद प्रकाशए डॉण् चैन सिंह मीनाए डॉण् इन्दु दत्ताए डॉण्संदीप कुमार रंजनए डॉण् ऋषिकेश कुमारए डॉण् गौरव कुमारए डॉण्प्रकाश चन्द्र सहित अनेक विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर बन्ना राम मीना के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

2 मार्च 2024 को हिन्दी विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ष्भूमडलीकृत विश्व में मातृभाषा का सवालष् विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रसिद्ध कवि एकांत श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर बन्ना राम मीना ने कार्यक्रम के प्रारूप से सबको परिचित कराया। मुख्य वक्ता एकांत श्रीवास्तव ने मातृभाषा के सवाल और भूमण्डलीकरण पर अपना वक्तव्य दिया। इन्होंने भूमण्डलीकृत विश्व में मातृभाषा के महत्व पर बल दिया। एकांत श्रीवास्तव ने अपनी मातृभाषा में लिखी कविता भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग से प्रोफ़ेसर मनोज कुमार कैनए प्रोफ़ेसर सुषमा चौधरीए डॉण्परमानंद शर्माए डॉण्नरेंद्रए डॉण् गौरव कुमारए डॉण् ऋषिकेश कुमारए डॉण्प्रकाश चन्द्रए डॉण्श्रुति रंजन मिश्रा सहित अनेक विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर सुषमा चौधरी ने सभी के प्रति धन्यवाद
ज्ञापित किया।