Hindi

About

महाविद्यालय के  स्थापना वर्ष 1957 के आरंभ से हिंदी विभाग उसका एक अभिन्न अंग रहा है। विभाग बी.. ऑनर्स हिंदी, बी.. प्रोग्राम, बी.. अन्य ऑनर्स, प्रोग्राम, बी.कॉम ऑनर्स तथा एम. . हिन्दी के पाठ्यक्रमों को संचालित करता है। चिंतन नाम से विभाग की एक साहित्यिक संस्था है। उसके माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारने के लिए समय.- समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।  विभाग के आरंभिक दिनों से ही हिंदी साहित्य एवं भाषा से जुड़े प्रसिद्ध विद्वानों जैसे. डॉ. हरगु लाल, प्रो. जगदीश कुमार और प्रो. रामदरश मिश्र आदि के मार्गदर्शन में शिक्षण कार्य हुआ । विभाग की यह शैक्षणिक विरासत वर्तमान में प्रो. कृष्णा शर्मा, डॉ. वीणा और प्रो. अवनिजेश अवस्थी आदि के रूप में भी अक्षुण्ण है ।